Breaking

Recent Posts: Label / Tag Ex:

Wednesday, 7 January 2026

अब मैं नहीं रुकता

 अब मैं नहीं रुकता 

PIC BY GEMINI AI 


कुछ लिखूं तो वो याद आते हैं 

कुछ सोचूं तो वो याद आते हैं 

क्या करूं, क्या न करूं 

दिन हो या रात, बस वो याद आते हैं! 


कुछ ऐसे हालात हुए हैं हमारे 

अब दिन में ही नजर आने लगे हैं तारे 

कशमकश मे बीत रही है ये जवानी 

हर मंजर बस वो याद आते हैं!


सोचा कि खुद को ही समाप्त कर लूं 

पर क्या इससे हल होंगे सारे मसले ?

अब फिर से मैने जीना सीख लिया है 

उनके बिना भी खुद को तैयार कर लिया है 


वे भी तो जी रही हैं कहीं सुकून से 

फिर हम ही क्यों गम में मरे जा रहे हैं 

अब खुद को इतना मजबूत कर लिया है 

वो याद आते भी हैं, तो भी अब मैं नहीं रुकता!

–अjay नायक ‘वशिष्ठ’

No comments:

Post a Comment