एक रास्ता है !
घर आने के एक ही रास्ता
यहाँ से जाने का दो रास्ता!
आप ही जाओगे किस रास्ते
जहाँ से चल आये उस रास्ते!
सोच रखा है मन मे कोई रस्ता
जो हो सबसे नजदीकी रास्ता!
खुद बना लिए हो कोई नया रास्ता
बड़े हो गए, होगा कोई नया रास्ता!
आज से आजाद हो मन के रास्ते
जाना चाहो आज जिस भी रास्ते
कोई भी नहीं टोकेगा उस रास्ते
जा रहे हो आज जिस भी रास्ते
बस इतना सा बता जाओ हमसे
क्या तुम्हे पूरा पता है वह रास्ता
संकोच मत रखना अपने मन में
वो घर नहीं एक जीवन का है रास्ता
आएंगी हजार समस्यांए उस रास्ते
तब शायद जरूरत पड़े हमारी उस रास्ते
भले ही उम्र बूढ़ा हो चुका है जीवन के सफ़र में
तजुर्बा उतना ही जवान हो रहा है जीवन के रास्ते में
-BLOGGER अJAY नायक
Thanks Honey
ReplyDeletegood 1
ReplyDeleteThanks
Delete