Breaking

Recent Posts: Label / Tag Ex:

Wednesday, 17 February 2021

स्वीकार

  स्वीकार 

चलो जिंदगी से कुछ सबक सीखते हैँ
कुछ गीले-शिकवे पुराने अक्ष भूलते हैँ,
ज़ब तक जीवन है तो यह सब लगा रहेगा
चलो एक नई सुबह, एक नया आरम्भ करते हैँ ।

राहे हजार परेशानियों से पटा हुआ है
राहों मे, अपने ही जो दुश्मन बने खड़े हैँ,
अगर, आगे बढ़ना है, अगर, कुछ करना है 
उसी के बिच से ही, हमें एक सड़क बनाना है।

जबतक स्वीकार करना नहीं सीखेंगे 
तबतक लड़ना हम नहीं सीख पाएंगे, 
आओ सबसे पहले हम स्वीकार करते हैँ 
अपने जीवन के अलभ्य को दूर करते हैँ ।

BLOGGER अjay नायक
www.nayaksblog.com 

No comments:

Post a Comment