Breaking

Recent Posts: Label / Tag Ex:

Saturday, 27 March 2021

आग तो सभी जला रहें हैँ

आग तो सभी जला रहें हैँ,

बस आप इतना देख लो,

बस आप इतना जान लो,

पहली तीली और आखिरी तीली

कौन कौन फेक रहा है।


अगर आग लगी है तो,

सेकने वाले भी आएंगे,

ये जो सेकने वाले हैँ,

यही तो आग में घी डालकर,

आग को भभकाकर चले जा रहें हैँ।


इनके बारे में भी थोड़ा जान लो,

थोड़ा रुककर इन्हे भी समझ लो,

यही तो वें बने हुए मुर्ख हैँ,

जो अपना उल्लू,

सीधा करते हुए चले जा रहें हैँ।


आग तो सभी जला रहें हैँ,

बस आप इतना देख लो,

बस आप इतना जान लो,

पहली तीली और आखिरी तीली

कौन कौन फेक रहा है।

BLOGGER अjay नायक 


No comments:

Post a Comment