Breaking

Recent Posts: Label / Tag Ex:

Tuesday, 30 December 2025

आगे बढ़ना है तो बचना होगा

 ये देश सबका है, और अगर वह कह रहा है कि वो इसी देश का है तो आपको मानना पड़ेगा! 



बड़े ही शान से कहते फिरते हैं कि हमारी किताब एक खुली किताब है जिसे हर कोई पढ़ सकता है, उसमें रह सकता है। इसमें हर किसी के लिए जगह है। एक थोड़ा सा अलग सा रूप में उसी खुली किताब में कोई एक घुस क्या गया अपनी असली औकात दिखा दिए। यही औकात जब दूसरे दिखा देते हैं तो बिलबिला उठते हैं। 

अगर आप अपने लोगों को ही नहीं पहचानोगे तो पक्का वे दूसरों से पहचान बनाकर, अंधेरी रात में भी उन्हें पहचानेंगे भी और उस पहचान का फायदा उठाकर नेस्तानाबूद भी करेंगे। तो अपनो को पहचानिए चाहे उत्तर से हो, दक्षिण से हो, पश्चिम से हो या पूर्व का हो। उसकी सूरत मुरत कैसी भी हो अगर वो बोलता है कि मैं आपका अपना ही हूं तो आपको पहचाना ही पड़ेगा। भले थोड़ा समय लेकर ही सही लेकिन पहचानना होगा। आप शक के आधार पर उसे तुरंत सजा नहीं दे सकते हैं। आपको उसे साबित करने का मौका देना होगा साथ में आपको भी उसे गलत सिद्ध करने के लिए खुद को भी समय देना होगा। 

जिस प्रकार से एक त्रिपुरा के नौजवान को उसके भारतीय होने का कहने पर भी कुछ लोगों के द्वारा चीनी बोलकर या समझकर, हमला करके उसे बुरी तरह घायल करके मृत्यु के मुख में ढकेल देने का कृत किया गया है वह फांसी के योग्य लायक कृत है। 

लोगों को समझना होगा कि यहां सिर्फ विभिन्न भाषा, धर्म, रंग के लोग ही नहीं रहते हैं। यहां अलग अलग स्थान पर अलग कद काठी और अलग अलग मुख वाले भी रहते हैं। जो अपने ही देश में पूर्णतया अलग अलग से दिखते हैं। जिन्हें पहचानना बहुत मुश्किल होता है लेकिन यही विभिन्नता हमे औरों से अलग और श्रेष्ठ भी बनाती है। 

एक तरफ हम अपनी विभिन्नता पर गर्व करते हैं और दूसरी तरफ उसपर ही हमला करते हैं तो ये दोहरापन आपको किसी ऊंचाई पर नहीं ये आपको फिर से किसी का गुलाम बनने की राह पर अग्रसर करता है। जिससे अभी कुछ वर्ष पहले पता नहीं कितनो की बलिदानी के बाद निकले हैं। तो हमे और शासन को मिलकर सोचने की जरूरत भी और समय पर इसका समाधान निकालने की भी जरूरत है कि आगे से ऐसी घटना किसी के साथ न घटे जो सीधे तौर पर आपकी एकता अखंडता पर ही सवाल खड़ा करता हो। 

आगे बढ़ने और दूसरों पर धौंस दिखाने व जमाने के लिए ऐसे घटनाओं से बचना ही नहीं, ऐसी घटनाओं पर बिना लीपा पोती के कार्यवाही करनी होगी। तभी लोगों को आपके मजबूत होने का एहसास होगा और वे आपके सामने झुकेंगे। नहीं तो लोग उल्टे आपकी इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर आपको ही तोड़ने का प्रयास भी करेंगे और झुकाने का भी प्रयास करेंगे। 

–अjay नायक ‘वशिष्ठ’

#nayaksblog #followersシ゚ #भारत @highlight #everyoneシ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ

2 comments: