Breaking

Recent Posts: Label / Tag Ex:

Sunday 4 March 2018

छत्रपति शिवाजी महाराज

छत्रपति शिवाजी महाराज


जिनका जन्म परशुराम भगवान की धरती पर हुआ ।
जिनका जन्म महान सन्तो की धरती पर हुआ ।
जिनका जन्म केसरी नन्दन की धरती पर हुआ।
जिनका जन्म माँ भवानी के आशीर्वाद से हुआ।
उस छत्रपति को बारम्बार नमस्कार ।
वो अपनी मां का वीर पुत्र, 
पिता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला ।
घोर गरीबों की थाली में, 
राजा होकर सुखी रोटी खाने वाला। 
हिंदुत्व की आग जलाकर,
अपने दुश्मनों से भी प्यार करने वाला।
उस छत्रपति को बारम्बार नमस्कार ।
जिसने हमे जीना सिखाया,
दूसरों के लिए कैसे मरा जाता यह सिखाया।
जिसने हमे प्यार करना सिखाया, 
दूसरों से कैसे प्यार किया जाता यह सिखाया।
जिसने हमे सम्मान देना सिखाया, 
दूसरों से सम्मान, कैसे लिया जाता यह सिखाया।
उस छत्रपति को बारम्बार नमस्कार ।
जिसने ऊंच नीच के भेदभाव को खत्म कर दिया,
जिसने राजा रंक(गरीब) के बीच की दूरियों को खत्म कर दिया।
जिसने आपसी भेदभाव भुलाकर , 
स्वराज का मंत्र लोंगो के दिलो में जगा दिया।
उस छत्रपति को बारम्बार नमस्कार ।
    जय भवानी ।।
जय छत्रपति शिवाजी महाराज की।।
      अजय नायक
nayaksblog.com
         अजय नायक की तरफ से सभी शिवप्रेमियों को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment