Breaking

Recent Posts: Label / Tag Ex:

Saturday 1 August 2020

शुक्र मनाओ


शुक्र मनाओ


आज मन बहुत उदास है
उनके लिए दिल बेताब है।
नही तो.......
हम भी गीत गाते
कोयल की कूँ कूँ की तरह
हम भी धी धी नाचते
अपनी बगियाँ में मोर की तरह
हम भी उछलते कूदते
पेड़ों की डालियों पर कपि की तरह
हम भी गरजते बरसते
सावन के रिमझिम फुव्वारों की तरह
हम भी नाचते गाते
सावन में लहलहाते हरे भरे फसलों की तरह
हम भी सन सन बहते 
फागुन में बहती पुरवाई की तरह
हम भी पीले हो जाते
खेतो में लहलहाते सरसों की तरह
शुक्र मनाओ आज
जेठ की तपती गर्मी ढा रही है कहर
पड़ने दो बादलों की बूंदे
मन फिर से नाच उठेगा बांवरा होकर।
 -BLOGGER अJAY नायक

1 comment: