Breaking

Recent Posts: Label / Tag Ex:

Wednesday, 16 March 2022

मुझसे तो नही हो पायेगा!



मुझसे तो नही हो पायेगा!




मुझसे तो नही हो पायेगा ये
यहाँ जीवन से भारी मौत है!

कैसे पल भर मे क्षति विक्षति कर दूँ, उन सपनो को 
जिन सपनो को पूरा करने के लिए, आपने 
अपनी पूरी जिंदगी को दांव पर लगा दी हो!

ये अगर तेरे मेरे बीच की बात होती, तो
कुछ कर भी सकते थे
ये तो किसी और कि जिंदगी का सवाल है!

कुछ तो समझ हमे, उससे ज्यादा खुद को
आने दे उन खुशियों को आँगन मे
जिसका तुझे और सभी को इंतजार है!

मेरी बाते, मेरे सुझाव, लग सकते हैं आज ख़राब
तू उस हालत मे नही है जो,
देखना कल, तुझे आज के फैसले पर, खुदपर गर्व होगा!

मुझसे तो नही हो पायेगा ये
यहाँ जीवन से भारी मौत है!
- अJAY NAYAK



    

4 comments: