Breaking

Recent Posts: Label / Tag Ex:

Wednesday, 14 September 2022

हमारी प्यारी हिंदी भाषा

 हमारी प्यारी हिंदी भाषा


दो दिलों को मिला जाती है
दो मनो को समझा जाती है
ऐसी कुछ मेरी प्यारी भाषा है
जो दो ध्रुवों को जोड़ जाती है

नाम है उसका हिंदी
जो माथे पर सजती है बन बिंदी
हटा दो तो माथा हो जाता है सुना
लगा दो तो चमक उठता है माथा

आज भाषा का पुल बनकर
जोड़ रही है लोगों को
एक स्थान से दुसरे स्थान तक
पहुंचा रही है लोगों को

अभी तक जो काम, कर न पाया किसी ने
वो अकेले ही, काम कर रही है हमारी भाषा 
मैं अच्छा, तू खराब के इस समय में 
दिन प्रति दिन देश दुनिया में करिश्में कर रही है हज़ार

चौक चौराहे से लेकर, गली गली तक 
बज रहा है, सिर्फ़ उसका ही डंका 
बजे क्यों न उसका डंका 
शब्द कोई भी हो, भाषा कोई भी हो
उसे आत्मसात करने में, 
कभी जो नहीं झिझकती हमारी प्यारी हिंदी भाषा।
–अjay नायक ‘वशिष्ठ’

No comments:

Post a Comment